रेलवे टिकट बुक कर लेने के बाद सभी रेल यात्रियों को अब तक 10 डिजिट वाले नंबर का PNR Status एवं ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक करने में बोहोत सारी असुविधाओं का सामना करना पढता था। पर आज मैं आपको एक बोहत ही सरल तरीका बताऊंगा की PNR Status and Live Train Status WhatsApp में कैसे चेक करते है।
![]() |
How to check PNR Status and Live Train Status on WhatsApp |
इससे पहले हम सभी यात्रियों को PNR Status एवं ट्रेन की लाइव रनिंग स्टेटस जानने के लिए Railway Enquiry नंबर पर कॉल करना पड़ता था और इंटरनेट पर अलग-अलग वेबसाइट पर जा कर परेशान होना पड़ता था फिर भी पूरी जानकारी अच्छे से मिल नहीं पाती थी।
यात्रियों को होने वाली इन असुविधाओं के समाधान के लिए इंडियन रेलवे ने MakeMyTrip के साथ एग्रीमेंट किया है। MakeMyTrip एक ऑनलाइन ट्रेवल वेबसाइट है जो इंडियन रेलवे के साथ मिल कर यात्रियों को होने वाली इस असुविधा का समाधान कर रही है।
इस एग्रीमेंट के तहत अब आपको आपके PNR Status, ट्रेन की लाइव रनिंग स्टेटस और अन्य जानकारिया WhatsApp के माध्यम से आपके स्मार्टफोन में ही उपलब्ध करा दी जाएँगी। इस पोस्ट में मैं आपको ये बता रहा हु की WhatsApp से कैसे आप PNR Status / Live Train Status चेक कर सकते है।
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके पास ये सब होना अनिवार्य है –
- आपके स्मार्टफोन में WhatsApp का अकाउंट एक्टिव होना चाहिए
- Status चेक करने के लिए Train Number एवं PNR Number होना चाहिए
- इंटरनेट कनेक्शन एक्टिव होना चाहिए
चलिए अब जान लेते है की How to check PNR Status and Live Train Status on WhatsApp
How to check PNR Status and Live Train Status on WhatsApp
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की डायलर स्क्रीन को ओपन करिये और ये नंबर 7349389104 टाइप करके इसे कांटेक्ट में सेव कर लीजिये
- नंबर ऐड करने के बाद व्हाट्सप्प को ओपन करिये और कांटेक्ट लिस्ट में जाकर उसे रेफेर्श कर लीजिये
- अब जिस भी नाम से वो नंबर आपने सेव किया था उसे सर्च करके उस नंबर पर क्लिक करके चाट स्क्रीन ओपन कर लीजिये
- अब यहाँ PNR Status जानने के लिए PNR Number डालिये और अगर ट्रैन का स्टेटस जानना है तो ट्रैन नंबर एंटर करके सेंड करिये
- आपका मैसेज रिसीव होते ही MakeMyTrip की तरफ से आपको पूरी जानकारी व्हाट्सप्प पर मिल जायगी
आपके द्वारा सेंड किये गए मैसेज पर जब तक ब्लू कलर का टिक नहीं बन जाता तब आपको वेट करना होगा।
मिलने वाला रिस्पांस सर्वर लोड पर डिपेंड करता है।
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल पर व्हाट्सप्प के द्वारा अपना PNR Status / Live Train Status चेक कर सकते है
आशा करता हु आपको मेरा ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा। यदि अच्छा लगा हो तो इसे अपने मित्रो के साथ सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर करे। धन्यवाद।